बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितंबर 2024 को बलरामपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड राजपुर एवं रामचन्द्रपुर अंतर्गत 16 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 5507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में में अपलोड कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02ः15 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल परिचय पत्र जैसे – मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, पास पोर्ट, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटो युक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने डिप्टी कलेक्टर शशशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी (मोबाइल नम्बर 93011-42622) नियुक्त किया है। परीक्षार्थियों किसी भी प्रकार की असुविधा होने तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए मनोज पैंकरा, सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 91658-22782, यशवंत कुमार सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 97701-17498, एन.के. देवांगन, समन्वयक, मोबाइल नम्बर 70004-28325, योगेश कुमार राठौर सहायक समन्वयक मोबाइल नम्बर 80853-20561 से संपर्क कर सकते हैं।