बलरामपुर।जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आज भाजपा नेता रामविचार नेताम की अगुवाई में प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे ,जहाँ पर पुलिस की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था के कारण सभी प्रदर्शनकारीयो को कार्यालय के पहले ही रोककर उनके ज्ञापन ले लिया गया भाजपा के कार्यकर्ता घेराओं नहीं कर पाए।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही अब विपक्षी दल सरकार को अलग अलग मुद्दो में घेरनी को तैयारी में जुटे हुए है,और इसी के तहत आज छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय विधानसभा का घेराव भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया है “आज बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा में राजपुर में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे”और भाजपा से पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक के कार्यो से नाराज होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे ,जहाँ पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली और सभी प्रदर्शनकारियों को बैरिकेटिंग के माध्यम से एसडीएम कार्यालय के पहले ही पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेकने का दावा भी भाजपा के नेता करते दिखाई दिए है.पुलिस की कड़ी सुरक्षा के सामने भाजपाई शांतिपूर्ण तरीके से ही ज्ञापन सौंपने पहुंचे हुए थे।