अंबिकापुर: प्रार्थी तेजू राम आ० ननकू राम थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपनी लड़की मोहरमनी की शादी शिवनंदन गोड निवासी बगदरी से सन् 2016 से सामाजिक रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न कराया था, जिससे 03 बच्चे है.6 जुलाई 22 के शाम 03 बजे ग्राम बगदरी का कोटवार ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की मोहरमनी अपने ससुराल के अपने ही घर के कमरे में मरी पड़ी है, तब प्रार्थी ग्राम बगदरी आकर अपनी लड़की मोहरमनी के कमरे में जाकर देखा था जो मोहरमनी अपने ही कमरे के जमीन पर बिछाया हुआ बिस्तर में मृत अवस्था में पड़ी थी, जिसके शरीर में जगह-जगह लकड़ी डण्डा से मारपीट करने का चोट का निशान और घर के अंदर के कमरा में जगह जगह खून का धब्बा निशान भी देखा, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप. क्र 145/22 धारा 302 भा. द. वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा. पु. से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के द्वारा महिला संबंधी अपराधो में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा था।दौरान विवेचना सदेही पति शिवनंदन गोड़ से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया और अपने मैमोरण्डम कथन बताया कि 5 जुलाई 2022 को शाम करीब 7:00 बजे मजदूरी करके घर आया था. इसके दोनो बड़े बच्चे दादा-दादी के पास थे।इसका छोटा बच्चा कमरे में सो रहा था इसकी पत्नी मोहरमनी शराब पी हुई थी, जिसे आरोपी खाना बनाने को बोला और वह आग जलाने लगा उसकी पत्नी शराब के नशे में हिल-डुल रही थी और इसे उल्टा सीधा बोलने लगी तब यह उसे शांत रहने और सो जाने को बोला जब इसकी पत्नी नहीं मानी तब आरोपी गुस्से में आकर जलता हुआ लकड़ी के इण्डा से उसे बुझा कर मृतिका के सिर, पेठ, पीठ, सीना, बाजू, हाथ, पैर में कई बार मारा, और सिर से खून निकला था, और मोहर मनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई आरोपी शिवनंदन गोड़ के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया, कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकडा, फॉरैनसिक टीम, सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, डैविड मिंज, अरुण कुमार गुप्ता, प्र. आर. नरेंद्र जांगड़े, आर. आमिर मझवार शामिल रहे।