हाईस्कूल में अंशिका गुप्ता 97.67 एवं हायर सेकेण्डरी में पीयूष कनौजिया 95.60 एवं साहिल खान ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य स्तरीय टॉप टेन सूची में बनाई जगह
बलरामपुर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मार्च एवं अप्रैल 2024 में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 09 मई को घोषित किया गया। जिले में हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम 78.35 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा परिणाम 81.51 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जरहाडीह की छात्रा अंशिका गुप्ता 97.67 ने अंको के साथ राज्य स्तरीय टॉप टेन में 07वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरतीकला के छात्र पीयूष कनौजिया ने 95.60 प्रतिशत अंक के साथ राज्य स्तरीय टॉप टेन सूची में 07वां स्थान तथा छात्र साहिल खान ने 95.20 अंको के साथ राज्य स्तर में 09वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में जिले के कुल 16841 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 9678 परीक्षार्थी एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में 7163 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। हाईस्कूल की परीक्षा में 7579 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 5278 छात्राएं एवं 4400 छात्र हैं। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 5833 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 3923 छात्राएं एवं 3240 छात्र हैं।