बलरामपुर: आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम कोटरकी के सोनामुनी द्वारा काबिज जमीन को दुसरे द्वारा अवैध रूप से पट्टा बनाने पर निरस्तिकरण हेतु आवेदन प्रस्तु किया गया। इसी प्रकार रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 12 के आवेदिका बंसती देवी की काबिज भूमि पर अनावेदक द्वारा कृषि कार्य करने के संबंध में, आवेदक सुखदेव, लक्ष्मण, जनपत, अर्जुन द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में, रामानुजगंज के विजय यादव द्वारा कोविड-19 के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरखोला में 11 माह तक डाटा एण्टी का लंबित वेतन भुगतान हेतु, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम गुड्डु द्वारा रोजगार दिलाने बावत् तथा विकासखण्ड बलरामपुर के वीरू मिंज के भूमि को अनावेदक द्वारा अवैध तरीके के भूमि का हस्तांतरण कराने बावत् आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।