ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस के हाथ फर्जी दरोगा लगा है. आरोपी ने पुलिस ऑफिसर बनकर स्टूडेंट को पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए के गहने-नकदी ठगे थे.इतना ही नहीं कई लड़कियों को यह इसी तरह पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी का सपना दिखाकर ठग चुका हैं.
रौब छाड़ने के लिए कभी-कभी वर्दी भी पहना करता था.दस दिन पहले एक BA की छात्रा ने मामले से पर्दा उठाया था. पुलिस ने FIR दर्ज कर फर्जी पुलिसकर्मी की तलाश की तो वह हाथ लग गया. उससे जुर्म कुबूल करते हुए कुछ गहने बरामद करा दिए हैं.कैश मौज मस्ती में उड़ा दिया है.फर्जी ASI कहता है उसे बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलने में मजा आता है.
यह थी घटना
गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती मुरार के वीआरजी गर्ल्स कॉलेज से BA सेकेंड ईयर की छात्रा है. काफी समय से वह जॉब तलाश रही थी. कुछ समय पहले ही उसे पड़ोसी अनीता शर्मा ने अजय उर्फ रिंकू शर्मा नाम के युवक से पहचान कराई. रिंकू ने खुद को मध्य प्रदेश पुलिस में ASI बताया था. साथ ही कहा था कि पुलिस विभाग में उसकी काफी चलती है. वह विभाग में उसकी नौकरी लगवा सकता है.
इसके बाद छात्रा अजय के चक्कर में पड़ गई.उसने बायो डाटा भी दे दिया. आरोपी ने बताया था कि उसकी बड़ी बहन भोपाल में IPS है.एक दिन रिंकू ने छात्रा को बताया कि सरकारी जॉब तो मिल रही है, उसके लिए रुपए खर्च होंगे. उसने छात्रा को बातों में फंसा लिया. छात्रा ने उसे 20 अगस्त 2021 को मां का 6 तोला सोना, एक किलो 400 ग्राम चांदी व 12200 रुपए नकद ठग को दे दिए.इसके बाद न तो छात्रा की जॉब लगवाई और न ही गहने लौटाए. छात्रा ने कई बार मांगे, पर युवक टालता रहा
परेशान होकर छात्रा ने यह बात माता-पिता को बताई। शिकायत होने से पहले ही आरोपी भाग गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
ठगी करने वाला अजय उर्फ रिंकू शर्मा खुद को मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर ASI पदस्थ होना बताया था। जब पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके बारे में पता किया तो वह फर्जी निकला. तभी से गोला का मंदिर पुलिस उसके पीछे लगी थी। शनिवार को वह ग्वालियर में नया शिकार तलाशने आया था, तभी पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ठगे गए कुछ गहने बरामद कर लिए हैं.
7 से 8 लड़कियों को ठग चुका है
पता लगा है कि आरोपी 7 से 8 लड़कियों को इसी तरह नौकरी के नाम पर ठग चुका है.वह अक्सर कई लड़कियों से बात करता था. सभी को नौकरी के नाम पर ठगता था. अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसने वर्दी कहां से खरीदी। डिटेल में पूछताछ की जा रही है.