नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में एक दिन बाद ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के आज 3,205 मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 लोगों की जान भी गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5,23,920 हो गया है। ये कुल मामलों का 1.22 फीसद है।इसके साथ ही एक्टिव केस में भी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 19,509 हो गई है। अब तक कुल 4,25,44,689 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।