बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग निर्देशन पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक अभियान चलाकर समस्त ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर, स्कूलों मे जाकर, चलित थाना, के माध्यम से ग्रामीण एवं बच्चों को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक पुलिस, डीएसपी जोत्सना चौधरी मैडम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ एवं स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में बकसपुर स्कूल में “अभिव्यक्ति” एप्प के बारे में बच्चों को बताया गया कि यह ऐप्प कैसे उनके लिए महत्वपूर्ण है इस ऐप्प को लगभग 05 महिलाओं ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंस्टॉल किया गया बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एवं समर्पण, चेतना, के बारे में,यातायात नियमों, नशा मुक्ति अभियान, एवं गुड टच बैड टच, बच्चो को अपना बचाव केसे करे की जानकारी, पास्को एक्ट की धारा के बारे में, मानव तस्करी, पबजी गेम, ब्लू व्हेल गेम के बारे मे जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने हेतु समझाइश दी गई, एवं साइबर संबंधी जानकारी, ठगी से संबंधित जानकारी, लोन के नाम पर ठगी, बैंक से फर्जी कॉल के बारे मे केसे ठगी होता है, उससे केसे बचा जाए, सतर्क जागरूक रहने को बताया गया, नोकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने वाले जैसा ठगी के बारे मे, साइबर संबंधी अपराध, एवं सभी महिलाओ को अभिव्यक्ति ऐप्स अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करने की जानकारी, एवं इस ऐप के माध्यम से अपने को कैसे आप सुरक्षित होंगे के बारे में जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा भी संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर ,आरक्षक नरेंद्र कश्यप , मेडम के साथ ही स्कूल के शिक्षक एव शिक्षक गण उपस्थित रहे