बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के नियंत्रण हेतु जिले में अभिव्यक्ति एप के प्रचार-प्रसार व महिलाओं एवं बच्चो के जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक ज्योत्सना चौधरी महिला एवं बच्चों से संबंधी अपराध के मार्गदर्शन में थाना बलरामपुर महिला डेस्क द्वारा क्षेत्र के ग्रामों, स्कूल, कॉलेज व साप्ताहिक बाजार में लगातार भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों को अभिव्यक्ति एप व महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की विस्तृत जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कर उपयोग करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थाना बलरामपुर क्षेत्र में 1 अगस्त से 16 सितंबर तक कुल 171 लोगों को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया जाकर काफी संख्या में स्कूली छात्राओं व ग्राम वासियों को एप के उपयोग व महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधो की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।