बलरामपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.10.2023 के संबंध में निर्देश दिया गया है। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां के अंतर्गत जिले में 02 अगस्त 2023 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रारूप 05 में विधिवत रूप से अर्हता तिथि 01.10.2023 के संदर्भ में दावा आपति आमंत्रित करने हेतु नोटिस जारी करने का प्रावधान है। इसके पश्चात जिला/विधानसभा/ग्राम, नगरीय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यवाही करने को कहा गया है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.10.2023 के संबंध में जारी निर्देश के अनुसार दिनांक 02/08/2023 को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूची का संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा बूथ लेवल एवं ग्राम स्तर पर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित भागों का वाचन किया जाएगा। उक्त ग्राम सभा एवं मतदाता सूची वाचन की पूर्व सूचना ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित भागों की नामावली का वाचन संबंधित वार्ड/मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल/महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर, नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने एवं पुनरीक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रेस एवं मीडिया की उपस्थिति में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्वाचक नामावली की एक फोटोयुक्त हार्ड कॉपी एवं एक फोटोरहित साफ्ट कॉपी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही साथ इस संबंध में जिला स्तर पर युवा वर्ग के साथ समाज के वंचित वर्गों PWD/Third Gender/PVTGs की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए साइकिल रैली/Walkathon कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में दावा/आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त, 2023 है एवं इस संबंध में विशेष शिविर का आयोजन क्रमशः दिनांक 12/08/2023 (शनिवार), 13/08/2023 (रविवार) एवं 19/08/2023 (शनिवार) 20/08/2023 (रविवार) को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की तिथि 04 अक्टूबर 2023 को तय की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!