Mobile sim card packets for Jio Platforms Ltd., a unit of Reliance Industries Ltd., in Mumbai, India, on Saturday, April 20, 2024. Reliance Industries is scheduled to release earnings results on April 22. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg

Desk: Jio ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए iActivate सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स घर बैठे अपना सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकेंगे। यूजर्स को सिम खरीदने या एक्टिवेट करने के लिए Jio के स्टोर पर विजिट नहीं करना होगा। कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्री में सिम कार्ड की होम डिलीवरी भी ऑफर कर रही है। ऐसे में जियो का नया सिम कार्ड खरीदने और उसे एक्टिवेट करना बेहद आसान हो जाएगा।

CG: शिक्षक दिवस पर प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार,52 राज्यपाल शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित

Reliance Jio की यह नई सर्विस Android और iOS दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हैं। यूजर्स को अपने फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद उन्हें ऐप में iActivate का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर क्लिक या टैप करने के बाद नए सिम कार्ड खरीदने से लेकर एक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

SSC GD Notification 2024 : कल जारी होगी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के अधिसूचना, आवेदन से पहले यहां से चेक करें पात्रता

Jio iActivate सर्विस कैसे करें यूज

सबसे पहले My Jio ऐप ओपन करें।

अब होम पेज पर नीचे की तरफ बने iActivate वाले बैनर पर टैप करें।

यह आपको सिम कार्ड खरीदने और फ्री होम डिलीवरी वाले पेज पर रिडायरेक्ट करेगा।

वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें।
इसके बाद आपको जियो का नया नंबर चुनना होगा।

नंबर का चुनाव करने के बाद होम डिलीवरी करने के लिए अड्रेस दर्ज करना होगा।

ऐसा करने के कुछ घंटों के बाद आपके घर पर Jio का नया सिम कार्ड मिल जाएगा।

जियो का सिम डिलीवरी करने वाला एजेंट आपको iActivate के जरिए सिम कार्ड एक्टिवेट करने के बारे में समझाएगा।

CG: हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि में वृद्धि,अब परीक्षार्थी 25 सितम्बर तक भर सकते हैं फार्म

ध्यान रहे जियो के सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बायोमैट्रिक डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके बाद ही आपका नया सिम कार्ड एक्टिवेट हो सकेगा। जियो की यह सर्विस फिजिकल सिम डिलीवरी के साथ-साथ eSIM खरीदने और उसे एक्टिवेट करने के लिए है। आप चाहें तो अपने जियो नंबर का eSIM जेनरेट करके उसे एक्टिवेट भी कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए भी आपको डॉक्यूमेंट्स और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!