सूरजपुर:  संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर एवं जिला चिकित्सालय सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में प्रभारी चिकित्सक के अनुपस्थित होने की जानकारी मरीजों से प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने नियत समय पर कार्य में उपस्थित होने के निर्देश दिये, उन्होने कहा अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग में चलाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी मरीजों एवं आमजनों को हो इसके लिए बैनर पोस्टर लगाने के निर्देश दिये गए, उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा रात्रि कालीन गार्ड के न होने की बात संयुक्त संचालक को बताई जिस पर उन्होंने गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आश्वासन दिया गया तत्पश्चात संयुक्त संचालक ने जिला चिकित्सालय सूरजपुर के एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी., ब्लड बैंक, मातृत्व शिशु अस्पताल एवं आई.पी.डी. का निरीक्षण किया। डॉ. अनिल के द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने तथा समस्त चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये। वार्ड में भर्ती मरीजो से बातचीत कर उन्हे दिये जा रहे सुविधाओ की जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिया की मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बैठक में विकासखण्ड से आये समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया की ज्यादा से ज्यादा टी.बी. के संभावित मरीजों के स्पुटम की जाँच टू-नॉट से की जावे जिससे धनात्मक मरीजों की पहचान हो सके और उनका समुचित इलाज हो सके। जिला चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त संचालक से मानव संसाधन की कमी को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर उनके द्वारा संभाग स्तरीय बैठक में चर्चा कर कमी को दूर करने कहा गया। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. जे एस.आर. सरूता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. प्रिंस जायसवाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!