बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर NDTV के लिए भी करते थे काम

छत्तीसगढ़।बस्तर के मशहूर युट्यूबर, पत्रकार और बस्तर जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी इसका खुलासा आज हुआ है। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी पहली जनवरी से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी।

आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। इसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। फ़िलहाल उसकी लाश को बाहर निकाला जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!