अम्बिकापुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार तिवारी के निर्देश एवं सचिव अमित जिन्दल के मार्गदर्शन में बुधवार को स्वधार गृह, बालिका गृह व सखी वन सेन्टर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
स्वधार गृह आयोजित शिविर में यौन उत्पीड़न के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा संबंधित प्रावधानों से लोगों को अवगत कराया गया। बालिका गृह अम्बिकापुर में कामकाजी महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा कि रोजगार प्रदाता का दायित्व है कि वह यौन उत्पीड़न से निवारण के लिए आवश्यक कार्य करें। इसके साथ ही सखी वन सेन्टर में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण और लैंगिक उत्पीड़न के परिवादो के निवारण तथा प्रतितोषण और उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक विषयों का उपबंध कराने संबंधी जानकारी दी गई।