अम्बिकापुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि शासकीय जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर में मनोचिकित्सक सुमन कुमार ने छात्राओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों से मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक सलाह दी। जीवन में आने वाली समस्याओं को हल करने के तरीके बताए। साथ ही लाइफ स्किल, प्रोब्लम सॉल्विंग, डिसिजन मेकिंग, इफेक्टिव कम्यूनिकेशन आदि के संबंध में आवश्यक समझाइश दी। इस प्रशिक्षण में शांता सिंह, रीतु, फैलेण्डर, माण्डवी तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।