बलरामपुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। आज उड़नदस्ता की टीम जब बलरामपुर जिले के दौरे पर थी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोंदला निवासी असरफी लाल गुप्ता अपने घर से बाहर राज्य का मदिरा विक्रय कर रहा है। तत्काल उड़नदस्ता की टीम रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में अशर्फी लाल गुप्ता के घर छापामार कार्रवाई की। अशर्फी लाल गुप्ता के घर की तलाशी में मध्य प्रदेश की लेवल लगी 29 नग गोवा व्हिस्की का पाव तथा उत्तर प्रदेश की लेवल लगी मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की का 29 नग पाव कुल 10.44 लीटर अन्य राज्य की मदिरा तथा महुआ शराब 8 लीटर जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 34 (2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया न्यायालय से जेल दाख़िल किया। थाना त्रिकुंडा अंतर्गत ग्राम डिंडो निवासी गणेश ठाकुर के कब्जे से मध्य प्रदेश की लेवल लगी 20 नग गोवा व्हिस्की पाव जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, नगर सैनिक रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता उपस्थित रहे।
बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग की सेटिंग से खुलेआम बिक रहा शराब
बलरामपुर जिले में छह ब्लॉक आता है आबकारी विभाग की सेटिंग से खुलेआम होटल और ढाबो में एमपी और यूपी का शराब बिक रहा है। सूत्रों ने बताया की बलरामपुर में आबकारी विभाग में चर्चित डीईओ जब से पदस्थ हुए हैं। होटल और ढाबों संचालकों से प्रतिमाह 5000 से 10000 रुपए माह बंधा हुआ है। इस से पूर्व में भी डीईओ के पैसे लेने की शिकायत कलेक्टर तक पहुंचा था। बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉक व गांवों में कोचियों के माध्यम से एमपी और यूपी का शराब पहुंच रहा है। बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई की आंकड़ा निकाला जाए तो शून्य मिलेगा। अब बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग का कार्य संभागीय उड़नदस्ता टीम को करना पड़ रहा है। वही गांव- गांव में खुलेआम महुआ शराब भी बिक रहा है।