कोरिया: चिरायु योजना के तहत विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम भुकभुकी नवापारा निवासी हीरा सिंह के 5 माह के पुत्र आशीष को सफलतापूर्वक निःशुल्क सर्जरी से नयी मुस्कान मिली है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम के द्वारा नवापारा आंगनबाड़ी भ्रमण के दौरान आशीष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान आशीष को कटे होंठ की समस्या की पहचान की गई। चिरायु टीम द्वारा इसकी जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को दी गई।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चे के माता-पिता को चिरायु योजना एवम बच्चे की निःशुल्क सर्जरी की विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसके पश्चात राजधानी रायपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करा 7 मार्च को आशीष की सफलता पूर्वक सर्जरी सम्पन्न की गई। अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है एवं टीम में शामिल चिकित्सकों पुरान सिंह, समिता येप्पी, फार्मासिष्ट मो. आफताब एवं ए. एन. एम. रंपिता के द्वारा लगातार बच्चे का परीक्षण किया जा रहा है। बच्चे के पिता श्री हीरा सिंह ने निःशुल्क सर्जरी पर शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!