जांजगीर-चांपा: जांजगीर के खोखरा गांव में मंगलवार शाम को शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। यहां शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने आई टीम पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने देसी कट्टे से गार्ड पर फायरिंग की और 78 लाख रुपए से भरी पेटी लूटकर फरार हो गए।

आबकारी विभाग की कैश कलेक्शन टीम नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकानों से रकम एकत्र कर वापस लौट रही थी। टीम ने जांजगीर से लगे खोखरा गांव की शराब दुकान में कलेक्शन लिया, जहां वैन ड्राइवर और कैशियर दुकान के अंदर गए। इस दौरान गार्ड शैलेंद्र सिंह वैन में बैठा था, तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे। उन्होंने गार्ड को बंदूक की नोक पर धमकाया और दरवाजा खोलने की मांग की, लेकिन गार्ड ने इसका विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड पर गोली चला दी, जो उसके बाएं पैर में लगी।बदमाशों ने फिर कार से कैश से भरी पेटी को बाहर निकाला और नहर के पास ले जाकर पैसे निकालकर थैले में भरकर फरार हो गए। घटना के बाद आबकारी और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आरोपियों की तलाश में घेराबंदी शुरू कर दी। घायल गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और संदेहियों से पूछताछ जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!