बलरामपुर: भारत स्काउट गाइड रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल. पटेल के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड जिला संघ बलरामपुर में बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टिन सात दिवसीय प्रशिक्षण का छठवें दिवस के रात्रि कालीन कैम्प फायर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को बधाई दी एवं विभिन्न टेन्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड को बच्चों एवं जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे विशेष नागरिक बन सकें और शिक्षा ग्रहण कर आध्यात्मिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास कर सकें। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राईम से किस प्रकार से बचा जा सकता है, इस विषय पर भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। रायपुर से आयी हुई ए.टी.सी. सरिता पाण्डेय ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक स्वयं जलकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं, शिक्षक किसी प्रकार की गड़बड़ करते हैं तो उसका असर पूरे राष्ट्र पर पड़ता है। इसलिए शिक्षकों को निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। कैम्प फायर में उपस्थित श्री बंधेश सिंह सहायक संचालक शिक्षा विभाग ने अनुशासन पर जोर देते हुए अपनी बात रखी। जिसमें भारत स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है, जिसमें शिक्षक एवं छात्र भाग लेकर अनुशासन का पालन करते हैं एवं अनुशासन के महत्व को समझ पाते हैं और देश तथा दूसरों के प्रति सेवा भावना, अपने ईश्वर एवं अपने प्रति कर्तव्य को चरितार्थ करते हुए खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करते हैं।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम बलरामपुर करूण कुमार डहरिया, अरूण कुमार सोनी, विकास कुमार अम्बष्ट, जयपाल विश्वकर्मा, अरूण कुमार पटेल उपस्थि रहे।