बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर आबकारी अधिकारियों की टीम ने रामानुजगंज के कन्हर बैरियर से श्री निलेश मिंज, पिता-विजय मिंज, निवासी बलरामपुर को नीले रंग की कार में 10 बोतल(7.50 ली.) विदेशी शराब जो केवल झारखण्ड में बिक्री योग्य है, के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.पी.एन.दीक्षित ने बताया कि झारखण्ड से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे शराब पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है तथा आबकारी विभाग सतत् निगरानी भी कर रहा है।