सूरजपुर। सूरजपुर के ग्राम पंचायत जुर में प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है ,,, जिसमे सरपंच और सचिव ने षड्यंत्र मृतक औरत के नाम से स्वीकृत हुए आवास की राशि को दूसरे एकाउंट में जमा करा कर हजम कर गए।
दरअसल ग्राम जुर के रहने वाले नरेंद्र साहू ने कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर शिकायत किया कि उसकी दादी जिसकी मृत्यु 2013 में हो चूका था उसके नाम से सत्र 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी राशि सरपंच और सचिव ने षड्यंत्र से दूसरे के खाते में जमा करा दिए थे पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने जांच कराया जिसके बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर जुर के सरपंच और सचिव के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने लिए आदेश दिए गए है वहीं उनसे रिकवरी भी करने की बात प्रशासन करता नजर आ रहा है ।