बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में Identification of Major Key Stakeholder for Consultation Meet for Vision@47 and Planned के संबंध बैठक आयोजित की गई। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले हेतु विजन दस्तावेज तैयार करने अद्योसंरचना, पर्यटन के क्षेत्र, जल संरक्षण, कौशल विकास, स्वस्थ छत्तीसगढ़ सुखी छत्तीसगढ़ जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया से उपस्थित पत्रकारों ने ‘‘मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़” के संदर्भ में दस्तावेज तैयार करने में अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल संबंधित जैसे अन्य थीमों पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी ने महत्वाकांक्षी विजन इंडिया 2047 योजना की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने ‘‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’’ के दस्तावेज तैयार करने आमनारिकों, जनप्रतिनिधियों को सुझाव देने के लिए प्रेरित किया है। बैठक में जनप्रतिनिधी, मीडियाकर्मी, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।