जगदलपुर: जगदलपुर के सरगीपाल स्थित नारायण राइस मिल में बीती रात एक बड़ी कार्रवाई में प्रशासन ने छापा मारकर लाखों रुपए का अवैध सरकारी चावल बरामद किया। छापेमारी में प्रशासन के छह विभागों के अधिकारी शामिल थे। 

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद चावल आंध्र प्रदेश से लाया गया था और इसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किया जाना था। मिल में छापे के दौरान तीन ट्रकों में लोड चावल के अलावा जूट और प्लास्टिक की 1650 खाली बोरियां भी मिलीं। 

प्रशासन को शक है कि यह मामला केवल चावल तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मिलिंग के काले कारोबार से भी जुड़े गहरे तार हो सकते हैं। छापेमारी टीम ने मिल के दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।  यह मामला पीडीएस के चावल की हेराफेरी से जुड़ा हो सकता है। “यह सिर्फ तस्करी का मामला नहीं है। चावल की मिलिंग प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आने की संभावना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!