नवीन भवन बन जाने से मरीजों की समस्याएं दूर होंगी और अच्छे वातावरण में होगा इलाज- श्री अग्रवाल
अम्बिकापुर: अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखरी के नवीन भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवीन भवन बन जाने से मरीजों की समस्याएं दूर होंगी और अच्छे वातावरण में उनका इलाज होगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को, बीएमओ डॉ. राहुल कुशवाहा, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र राम, बीपीएम धर्मेन्द्र जायसवाल, सुखरी की संस्था प्रभारी सीमा गुप्ता, डॉ. बी.पी. मिश्रा, अन्य स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र सुखरी के अंतर्गत 06 आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसमें 17 गांव के लगभग 25 हजार से अधिक जनसंख्या को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में रख-रखाव तथा जगह की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने में असुविधा का सामना करना पड़ता था, नए भवन के बनने से स्वास्थ्य सुविधा का प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण सीजीएमएससी के माध्यम से 69 लाख में किया गया है।