
रायपुर: रायपुर में अवैध तरीके से शराब बेचते महिला गिरफ्तार हुई है। महिला ने अपने घर के भीतर तीन बोरियों में शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी। पुलिस ने खुफिया सूचना पर रेड मारकर घेराबंदी की। इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि सेरीखेड़ी गांव में रानी मनहरे नाम की महिला का मकान है। रानी अपने घर से अवैध तरीके से शराब बेच रही है। इसके बाद मंदिर हसौद पुलिस ने रेड मारकर घर की घेराबंदी की। पुलिस को इस जांच में घर के भीतर तीन बोरियों में देशी शराब की बोतलें मिली, जो अवैध रूप से बेची जा रही थीं।इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रानी मनहरे को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पास से करीब 600 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। महिला पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।