विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अधिकारीयों को दी नसीहत, कहा – पिछले सरकार में प्रशासन जैसा भी चला इस सरकार में सही ढंग से चलाये
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। अनुभाग कुसमी में कुल चार करोड़ 82 लाख सोलह हजार रूपये की लागत के कुल चार कार्यो का भूमि पूजन एवम् लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में अनुभाग प्रशासन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज उपस्थित रहें. जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने किया.
शनिवार को आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व पंचायत सचिवों ने सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज व सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का पुष्प वर्षा कर जनपद पंचायत कुसमी के प्रवेश द्वार पर एसडीएम करुण डहरिया व जनपद पंचायत कुसमी प्रभारी सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय की अगुवाई में स्वागत किया. जहा से सभी आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्या दायनी सरस्वती माता व छत्तीसगढी महतारी के छायाचित्र पर पहुचे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित के बाद पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ी वंदना के साथ किया. जिसके बाद पहुचे अतिथियों व मंच पर आशिन सभी वर्गों का स्वागत डिप्टी कलेक्टर सह कुसमी एसडीएम करुण डहरिया ने करते हुवें उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक बताते हुवें निर्माण होने वाले कार्यों का भूमिपूजन व निर्माण हो चुके कार्यों का लोकार्पण की जानकारी साझा की.
इस दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि म महाराज ने कहा देश व प्रदेश के साथ – साथ सरगुजा संभाग व सामरी विधानसभा में भाजपा की सरकार हैं. सभी को मिल जुल कर विकास का बहुत सारा कार्य आगे भी करना हैं. आगामी पंचायत चुनाव का जिक्र कर उपस्थित भाजपा के कार्यकर्त्ताओं में हुंकार भरते हुवें कहा पंचायत के चुनाव की तैयारी में अभी से सभी जुट जाए जिससे आने वाला परिणाम बेहतर रहे. आगे उन्होंने मंच पर उपस्थित विधायक उद्धेश्वरी पैकरा की नाराजगी पर उनसे आग्रह करते हुवें कहा हम सभी जिम्मेदार पद पर हमें सभी को संभाल कर चलना पड़ेगा. यदि किसी प्रकार की कोई बात हैं तों बैठकर अधिकारीयों से बात करेंगे. सभी अधिकारी हमसभी के मार्गदर्शन में सलाह से कार्य करेंगे. संगठन – सत्ता व शासन एकजुट होकर काम करेगा तों निश्चित रूप से उसका लाभ मिलेगा.
वहीं विधान सभा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने भी भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यों का सभी के बिच बखान किया. इस दौरान विधायक काफी नाराज नजर आई जिन्होंने मंच से ही उपस्थित अधिकारीयों को हिदायत दिया की ऐसा प्रतीत हो रहा हैं की सामरी विधान सभा को शासन – प्रशासन के अधिकारी अपनी मनमर्जी से चला रहें हैं. इतना बड़ा भूमिपूजन व लोकार्पण कार्य आज हो रहा हैं लेकिन क्षेत्र की विधायक से कोई संपर्क नहीं किया. मैं तो यह समझना चाहती हूं कि सामरी विधानसभा का विधायक यहां का पहला प्रोटोकॉल है. लेकिन कोई अधिकारी हमसे संपर्क नहीं किया ऐसा प्रशासन नहीं चलेगा. पिछला सरकार व प्रशासन जैसा भी चला लेकिन यहां अभी देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है. यदि आप लोगों को चलना होगा तो सही ढंग से चलाएं और जितने भी हमारे जनप्रतिनिधि हैं सभी को साथ लेकर चलें. आगे उन्होंने कहा एसडीएम साहब का कॉल आया था. लेकिन अन्य विभाग से कोई कॉल नहीं आया. विधायक को एक कॉल कर जानकारी तक देना उचित नहीं समझा. आगे उन्होने गांव के दूर दराज से भूखे – प्यासे पहुंचने वाले ग्रामीण जनता का ख्याल रखते हुवें राजस्व व पुलिस विभाग के प्रकरण में आने वाली समस्याओ का निराकरण हसीं – खुशी के साथ करने की सलाह उपस्थित एसडीएम व थाना प्रभारी को दिया. ताकि ग्रामीणों को बार – बार चक्कर न लगाना पड़े।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज, अंकुश सिंह ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, वन विभाग सहित हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।
पीएम जनमन योजना भाग दो का शुभारंभ , पहाड़ी कोरवा जनजातियों को योजनाओं का दिया गया लाभ
कार्यक्रम की अंत में प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत भाग दो के योजनाओं का शुभारंभ पहुचे अतिथियों के हाथों से हरी झंडी लहराकर की गई. तथा प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत भाग एक में स्वीकृत हुए कुल 543 प्रधानमंत्री जन मन आवास के हितग्राहियो को चाभी देकर आवास सौपा गया. इस दौरान चैनपुर, जिगनिया, भूलसी खुर्द, धनेशपुर, सोनपुर, चुनचुना, पुंदाग व सबाग सहित अन्य ग्राम पंचायत के हितग्राही उपस्थित थे. साथ ही पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों को शासन के योजनाओं का लाभ देते हुए 36 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, 10 लोगों को राशन कार्ड, 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 5 लोगों को जाति प्रमाण पत्र तथा 10 लोगों को कृषि बीज प्रदान किया गया। जिसके बाद जनपद पंचायत द्वारा पीएम जनमन जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, जनजातीय कल्याण के लिए एक दूरदर्शी पहल को प्रेरित करने सेल्फी स्टेण्ड तैयार कराया गया था. जहाँ विधायक व अन्य अतिथियों सहित अधिकारीयों व कर्मचारियों ने सेल्फी लेकर शोशल मिडिया पर योजनाओं का लाभ पहुचाये जाने अभियान चलाया।
इन कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
सरगुजा संभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत दो करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन अन्तर्गत 50 लाख रूपये से स्वीकृत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिट के निर्माण हेतु भूमिपुजन किया गया. साथ निर्मित हो चुके नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सेमरा में 18 लाख 16 हजार रूपये से निर्मित इंडोर वुडन बैडमिंटन कोर्ट, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित आस्ता-कुसमी 33 के.वी. विद्युत लाईन विस्तार कार्य एक करोड़ 64 लाख रूपये से निर्मित उक्त दोनों कार्यों का लोकार्पण किया गया।