खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: एमपी की शराब को छत्तीसगढ़ में तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में घने जंगल एवं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामले में 45 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब व स्कार्पियों एवं स्वीफ्ट कार जब्त की है।
दरअसल मुखबीर से मिला की कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से अत्यधीक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित शराब रखकर मध्य प्रदेश के लांजी से छत्तीसगढ सीमा की ओर से आ रही है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना गातापार एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर गातापार एवं घाघरा चेक पोस्ट में कडी नाकाबंदी कर घाघरा एवं गातापार के मध्य पेण्ट्रोलिग के दौरान घाघरा नाला के पास संदिग्ध् अवस्था में अंधेरे में एक स्वीप्ट कार खडी हुई मिली कार का चालक पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा जिसे स्टाप के द्वारा घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम ढाल सिंह विश्वकर्मा पिता जीवन विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी मुढिया मोहारा चौकी मोहारा थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव का बताया । मौके पर स्वीप्ट कार को चेक करने पर गाडी के डिक्की एवं पीछे सीट पर 12 पेटीयों में 144 बोतल सभी बोतलों में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 108 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 64080 रूपये मिला उक्त व्यक्ति के पास मध्यप्रदेश निर्मित शराब परिवहन के संबंध में वैद्य दस्तावेज नही होने से उसके कब्जे में रखे शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 04 एचके 0905 कीमती 400000 कुल 464080 रूपये को जब्त कर आबकारी के तहत कार्रवाई की गई।
वही मध्यप्रदेश की ओर से एक सफेद रंग के स्कार्पियों में मध्यप्रदेश निर्मित शराब भारी मात्रा में परिवहन छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा है सूचना पर थाना में उपस्थित थाना एवं सायबर टीम द्वारा सयुक्त रूप से थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान एक सफेद रंग स्कार्पियों वाहन पुलिस नाकाबंदी को देख कर कुछ दूर पहले गाडी मोडकर मध्यप्रदेश की ओर भागने लगा जिसे नाकाबंदी में उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया पुलिस टीम को अपना पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घाघरा गातापार के मध्य जंगल में कटेमा जाने के कच्ची रास्ते में ले गया पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते में भी पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घने जंगल के मध्य में वाहन को छोड कर घने जंगल एवं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया उक्त वाहन को गवाहो की उपस्थिति में चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में काले रंग के कपडो से ढका कुल 33 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला जिसके 30 पेटीयों में प्रत्येक में 50 नग पौवा कुल 1500 नग सभी में 180 एमएल भरा हुआ 270 बल्क लीटर कीमती 165000 रूपये एवं 03 पेटीयों में सभी पेटियों 12 नग कुल 36 नग सभी में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 27 बल्क लीटर शराब कीमती 19620 रूपये मिलने गवाहो के समक्ष विधिसम्मत कार्यवाही कर 297 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्कार्पियों वाहन सफेद रंग का कीमती 15,00,000 रूपये कुल कीमती 16,84,620 रूपये जब्त कर पुलिस कब्जा लिया गया अज्ञात फरार आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई की गई। फरार आरोपी एवं शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों का पता तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है पुलिस की इस कार्यवाही से शराब तस्कारो में हडकंप है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।