अंबिकापुर: गायत्री यादव साकिन केशवपूर के द्वारा 11अगस्त को चौकी मणिपुर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त की दिन मंगलवार को गांव केशवपुर मे जल जीवन मिशन के तहत कुछ लोग सार्वजनिक नल लगाने आये थे, जो इसके जेठ भोला राम यादव अपने घर के पास लगाने के लिये बोल रहे थे, तो प्रार्थिया के पति प्रभुनारायण यादव बोले की नल सार्वजनिक स्थान के लिये आया है वहीं पर लगेगा इसी बात पर प्रार्थिया के जेठ भोला यादव वाद विवाद करते प्रार्थिया के पति के सिर मे फावडा से मारकर गहरा चोट पहुचा दिया था, जो ईलाज दरम्यान रायपुर के बालाजी अस्पताल मे 10 अगस्त को प्रार्थिया के पति प्रभु नारायण यादव की मृत्यु हो गयी, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे तत्काल आरोपी पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे टीम गठित कर आरोपी का पता चला किया जा रहा था जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी भोला राम यादव साकिन केशवपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो सार्वजनिक नल लगाने की बात पर आरोपी भोला राम यादव के द्वारा इसके छोटे भाई प्रभु नारायण यादव को घर के आंगन में उसकी हत्या करने के नियत से उसके सिर पर फावड़ा से मारकर संघातिक चोट पहुचाया, जो इसका छोटा भाई ईलाज दौरान मौत कर गया। आरोपी के द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रभारी मणीपुर उ.नि.सरफराज फिरदौसी, सउनि परशु राम पैंकरा, प्र.आर.पन्नालाल, सतीश सिंह, आर मुकेश चौधरी,एवं पुलिस टीम चौकी मणीपुर शामिल रहे।