बलरामपुर।बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी अजय सोनी ने राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों की बैठक में चुनाव तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि इन चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए सबको मिलकर काम करना है हर मतदाता तक हमारी पहुंच जरूरी है सबके प्रयास और समर्थन से ही इस चुनाव को हम जीत सकते हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उपरोक्त बैठक में वार्डों  के प्रभारी के अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने आज की बैठक में उपस्थित होकर चुनाव की तैयारी के संबंध में अपनी राय व्यक्त किया बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने सभी वार्डो के प्रभारियों को जिताऊ उम्मीदवारों के तलाश और जीत की  संभावनाओं को देखते हुए पार्टी के हित में समर्पित योग्य कार्यकर्ताओं के नाम सुझाने के लिए सबसे एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

प्रभारी अजय सोनी ने कहा की पूर्व से ही आप सभी के बेहतर तालमेल के परिणाम स्वरूप कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आते रहे हैं नगर में कांग्रेस समर्थित लोग चुनकर आ जाएं इसके लिए एकजुट होकर सब लोग कार्य करें।
पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा की पूर्व में भी भाजपा की सरकार रहने के दौरान हम सभी ने आपस में मिलकर नगर में कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवारों को तथा पार्षदों को बहुमत से जिताया है, इस बार सभी के सहयोग से फिर से वही परिणाम दोहराना है सबको मिलकर प्रयास करना है। अन्य वक्ताओं में सत्येंद्र पांडेय, लालसाय मिंज, सुरेश सोनी, पुरनचन्द जायसवाल, राजेश पांडेय सहित भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, सुधीर अम्बष्ट, मनपतिया सिंह, राजेश यादव, राजकुमार सोनी, विद्यानंद दुबे, अशोक सोनी, नेतलाल गुप्ता, विकास सोनी, प्रमोद ठाकुर, संजय सिंह,बराम प्रसाद, ओमप्रकाश कश्यप,पृथ्वी मिश्रा, सुनील भगत, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!