बलरामपुर।शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजना टोप्पो प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित
कर किया गया। स्वयं सेवक सुनील के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्ववं सेवक ज्योति केरकेट्टा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।


मुख्य अतिथि अंजना टोप्पो ने कहा कि छात्र-छात्राएं हर युवा विद्यार्थी को सेवा भावना रखते हुए निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए कहा। अनुज कुमार दुबे अध्ययन केंद्र पंडित सुंदरलाल शर्मा के सहायक समन्वयक के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों को लाभ के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशासनिक प्रबंध एनएसएस का प्रतीक चिन्ह, प्रतीक पुरुष एवं आदर्श वाक्य के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक रिचा यादव के किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!