बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं एसपी  बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की तिमाही बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मादक पदार्थों, नशीली दवाइयों के खिलाफ औषधि, पुलिस एवं आबकारी विभाग को मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण करने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से जिले में लगातार नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगातार कार्यवाही करने को कहा। बैठक में स्कूल और कॉलेजों के आसपास कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मिशन रोड बलरामपुर में नशामुक्ति केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है, जहां नशा पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग की जाती है तथा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे नशा पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर नशामुक्ति केन्द्र में प्रवेश दिलाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक रमनलाल ने नशीली दवाओं की निगरानी के लिए मेडिकल स्टोर का सघन जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखते हुए त्वरित कार्यवाही करें।बैठक में जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!