भिलाई: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के जामुल लेबर कॉलोनी में NIA की टीम ने आज सुबह 5:30 बजे कलादास डहरिया के घर पर छापा मारा। डहरिया छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (छ मु मो) का नेता हैं। CSP छावनी हरीश पाटिल ने छापे की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली कनेक्शन के संदेह के चलते यह कार्रवाई की गई है।

छापे के दौरान पूछताछ सुबह 5:30 से 9 बजे तक चली। इस दौरान स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर तैनात रहे। NIA की टीम ने डहरिया का मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव अपने साथ ले लिया।

कलादास डहरिया ने इस छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखी थी और उनके अनुसार यही कार्रवाई की वजह हो सकती है।










ChatG

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!