{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा कटघोरा से अंबिकापुर एनएच 130 को फोरलेन से जोड़ने की मांग की गई थी। उन्होंने इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अपनी मांग प्रस्तुत की थी। इस पहल के तहत, गडकरी ने विधायक अग्रवाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए इसे संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।

राजेश अग्रवाल द्वारा लिखे गए पत्र क्रमांक 221 को 2 जुलाई 2024 को प्राप्त होने के बाद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने इस पर कार्रवाई करते हुए कटघोरा-शिवनगर-अंबिकापुर-धनवार-हाथीनाला तक एनएच 130 को 4 लेन घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। मंत्री गडकरी ने पुष्टि की है कि यह पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

इस पहल से अंबिकापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। फोरलेन सड़क निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी तेजी आएगी। विधायक राजेश अग्रवाल की इस सक्रियता को क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहा जा रहा है, जिससे भविष्य में और भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की उम्मीद की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!