जशपुर: जशपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात तस्कर जसिम शाह और उसके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी साईंटांगरटोली के निवासी हैं और सिस्टमेटिक तरीके से मवेशी तस्करी में लिप्त थे।

जानकारी ने अनुसार 25-26 जुलाई 2024 की रात को पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशशि मोहन सिंह को  मुखबिर से सूचना मिली कि जसिम शाह अपने साथियों के साथ लोरो घाटी जंगल से होकर झारखंड प्रांत की ओर मवेशी तस्करी करने वाला है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीओपी जशपुर,  चंद्रशेखर परमा और थाना प्रभारी दुलदुला, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई और लोरो घाटी जंगल में घेराबंदी की गई। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया और 22 नग मवेशी जप्त किए।

पूछताछ में पता चला कि जसिम शाह मवेशियों का मालिक था और सलेम खान व सरवर आलम उसके लिए मवेशी खरीदते थे। जैयुल खान और गोपाल राम मवेशियों को खरीदने का काम करते थे और मुकुन्द राम यादव उन्हें जंगल तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार आरोपी:

जसिम शाह, 28 वर्ष
सरवर आलम, 38 वर्ष
जैयुल खान, 20 वर्ष
सलेम खान, 45 वर्ष
गोपाल राम, 23 वर्ष
मुकुन्द राम यादव, 46 वर्ष

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!