कोरिया: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि शासन के निर्देशनुसार जिले के गौठानों में स्व.सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों अथवा जिले में ही किसी अन्य विभाग, संस्था, संगठन और व्यक्ति द्वारा निर्मित या उत्पादित उत्पादों को उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराने के उदेश्य से सी-मार्ट की स्थापना बैकुण्ठपुर में किया जा रहा है। इस हेतु जिले के उत्पादक स्व.सहायता समूहों, संगठनों, संस्थाओं, व्यक्तिओं को 23 फरवरी को जिला पंचायत कोरिया के आडिटोरियम मे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय सी-मार्ट उन्मुखीकरण कार्यशाला आहूत किया गया है। उन्होनें उत्पादक स्व. सहायता समूहों, संगठनों, संस्थाओं व्यक्तियों के द्वारा जो भी उत्पाद निर्मित अथवा उत्पादित किये जा रहे है वे अपने प्रतिनिधियों एवं प्रोडक्ट सेम्पल के साथ सी-मार्ट उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे सी-मार्ट के माध्यम से उनके उत्पादों का क्रय-विक्रय हेतु समन्वय स्थापित कर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।