सूरजपुर: जिला पंचायत सभा कक्ष में वी द पीपल के स्वयंसेवकों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एफईएस संस्था से डॉ. मंजीत कौर बल, समर्थ संस्था के दीपक बागरी और वी द पीपल के डीएमसी संतोष साकेत सहित 47 प्रतिभागी शामिल हुए। उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा अपना परिचय देते हुए अब तक के कार्यों को क्रम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिला सीईओ राहुल देव ने कहा कि आप जो काम कर रहे हैं और अब तक जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। इस काम को और बेहतर तरीके से करने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने नवरात्रि मेले में जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने का अनुरोध किया।
बैठक में उपस्थित डॉ. मंजीत कौर बल ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी साथी क्या कर सकते हैं, अपने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही अब तक आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अपनी भूमिका, योगदान निभाया और इस कार्य में शामिल होने के बाद उन्होंने क्या सीखा और इस सीख के साथ आगे क्या करना चाहते हैं, इस पर क्रमानुसार प्रस्तुति दी।