बलरामपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं आवश्यक सहायता के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के निर्वाचन शाखा में कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 07831-273177 है। कलेक्टर के द्वारा उक्त कन्ट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश में संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय मोबाईल नम्बर 98266-61129 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक श्रम पदाधिकारी नितेश विश्वकर्मा मोबाईल नम्बर 79875-90859 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी हेतु प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक आर.के.गुप्ता श्रम निरीक्षक को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं श्री मोहन सिंह सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत एवं सरयु राम, भृत्य कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सुरेश साहू श्रम कल्याण निरीक्षक को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं अमृत टोप्पो, सहायक ग्रेड-03 आर.एम.एस.ए., राजकुमार सिंह, भृत्य आबकारी विभाग, रात्रि 10.00 से प्रातः 06.00 बजे तक यशवंत राजवाड़े, श्रम कल्याण अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं अरविन्द सिंह, सहायक ग्रेड-3 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर तथा अभिषेक पटेल, भृत्य खाद्य विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारी, कोविड-19 मरीज के आपात स्थिति, किसी भी व्यक्ति के लिए राशन अथवा दवाई की आवश्यकता व सहयोग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर कोविड कन्ट्रोल रूम स्थापित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोविड कन्ट्रोल रूम जिला अस्पताल बलरामपुर का सम्पर्क नम्बर 87703-59310, राजपुर 88393-24637, शंकरगढ़ 77230-90936, कुसमी 62698-18949, रामानुजगंज 93294-72627 तथा वाड्रफनगर का संपर्क नम्बर 87190-85455 है।