जशपुर: जशपुर पुलिस द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में एक वृहद स्तर पर धावा बोला गया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने किया। ऑपरेशन में लगभग 125 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने विभिन्न टीमों में बंटकर तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की।

पुलिस ने इस दौरान 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37 गौ-वंश को मुक्त कराया। आरोपियों से 09 पीकअप वाहन, 04 कार, 05 मोटर सायकल भी जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान ड्रोन की मदद से निगरानी रखी गई थी।गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध कई न्यायालयों से स्थाई वारंट जारी थे। जशपुर पुलिस का यह सख्त रुख पशु तस्करों के बीच डर का माहौल बना चुका है। पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले को पशु तस्करों से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस के इस सफल अभियान से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है और आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!