सूरजपुर:-दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों के द्वारामिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। कुम्हार समाज एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीये के विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश जारी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद् सूरजपुर, सर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत, जिला सूरजपुर को आदेशित किया गया है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत मिट्टी के दीये के विक्रय के लिए आने वाले ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की टैक्स की वसूली नहीं करेंगे तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद् सूरजपुर एवं सर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत जिला सूरजपुर, अपने-अपने नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीयों के विक्रय के लिए स्थान चिन्हांकित करेंगे, ताकि उक्त स्थान पर ग्रामीण जन बैठकर सुविधापूर्ण तरीके से मिट्टी के दीयों का विक्रय कर सकें। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीयों का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करेंगे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहने के साथ-साथ ग्रामीणों के आय में वृद्धि हो सके।