दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने खनिज नियमों के उल्लंघन को लेकर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) पर भारी भरकम पेनाल्टी लगाई है। प्रशासन ने NMDC पर 16 अरब 20 करोड़ 49 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है और इसे 15 दिनों के अंदर जमा करने के निर्देश दिए हैं।

दंतेवाड़ा कलेक्टर ने यह आदेश खनिज संख्या 14 और 11 में खनन नियमों के उल्लंघन के कारण जारी किया है। इसके तहत NMDC के कार्यकारी निदेशक (ED) को नोटिस जारी कर संबंधित राशि जमा करने को कहा गया है।जिला प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद खनन क्षेत्र में हलचल मच गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!