सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खनिज विभाग, उद्योग विभाग एवं श्रम विभाग के कार्यों की संयुक्त समीक्षा की। उन्होंने खनिज विभाग के अंतर्गत संचालित चालू खदान एवं बंद खदानों की जानकारी ली। खदानों की नीलामी प्रक्रिया से अवगत हुई तथा रेत एवं खनिजों के अवैध परिवहन, अवैध खनन करने वाले वाहन चालक के स्थान पर वाहन मालिक पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री आरा ने उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, औद्योगिक नीति 2019-24, फूड पार्क, औद्योगिक क्षेत्र सहित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उद्योग विभाग से रोजगार के अवसर अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो इसे ध्यान में में रखकर कार्य करने निर्देशित किया तथा कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आरटीआई सहित अन्य जगहों में स्वरोजगार से संबंधित जानकारी के लिए अधिक से अधिक प्रचार के लिए शिविर लगाने निर्देशित किया। उन्होंने छोटे बड़े एवं मध्यम प्रकार के उद्योगों की जानकारी ली तथा उद्योग नीति के आधार पर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित कियाी। उन्होंने जिले में फूड पार्क की स्थापना के लिए स्थल का चयन कर फूड पार्क संचालित करने निर्देशित किया है।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्रही, खनिज अधिकारी संदीप नायक, उद्योग विभाग के अधिकारी टी तिग्गा, अवधेश कुशवाहा, जय सिंह राज, एसएस कुशराम उपस्थित थे। कलेक्टर इफ्फत आरा ने श्रम विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी ली तथा श्रमिकों को बेहतर सुविधा एवं अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने शिविर लगाने निर्देशित किया है।