कोरिया: ओएसडी पी.एस. ध्रुव ने आज विकासखंड खड़गवां में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय तथा जनपद कार्यालय खड़गवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए तथा आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया। श्री ध्रुव ने कार्यालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा कर मरीजों से की बात, मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश-
विकासखण्ड खड़गवां के दौरे के दौरान श्री ध्रुव स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां पहुँचे। उन्होंने केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ओपीडी, दवाईयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए आए मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं के सम्बंध में फीडबैक लिया। श्री ध्रुव द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे मरम्मत कार्य का अवलोकन कर शीघ्र पूर्ण कराए जाने निर्देश दिये गये।