भोपाल। मध्यप्रदेश में 29 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी. इस दफा 45 लाख टन से ज्यादा धान खरीदने की तैयारी है.
इसमें से केन्द्र को 10 लाख टन धान दिया जाएगा.पिछले साल की धान खरीदी की रिकॉर्ड से ज्यादा खरीदी हो सकती है. सरकार पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है.गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार 35 लाख हेक्टेयर में धान की बोवनी की गई है.