बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि हमारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिनस शुरू से ही शांतिपूर्ण जिला रहा है और यहां प्रत्येक त्यौहारों को सभी समाज भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने इस परम्परा को बनाये रखने विभिन्न समाज प्रमुखों से आग्रह किया। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के संबंध में कहा कि उच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन करें। साथ ही न्यायालय के निर्देशानुसार फूल-माला तालाबों में न डालें। श्री एक्का ने समाज प्रमुखों से कहा कि जुलूस एवं रैली के लिए रूटचार्ट का निर्धारण करते हुए जिला प्रशासन को अवगत करायें। साथ ही पण्डालों में एवं विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग न करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए हमें सभी धर्मों का सम्मान कर त्यौहार मनाना है ताकि जिले के नागरिक आनंद से त्यौहारों का मजा ले सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की कोशिश रहेगी कि इस दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने समाज प्रमुखों से जनभावनाओं को बगैर ठेस पहुंचाये त्यौहार मनाने की अपील की। अपर कलेक्टर इंद्रजीत वर्मन ने कहा कि आप सभी अपने-अपने कार्यक्रम की रूपरेखा व रूट चार्ट की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को दें, जिससे कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। इस दौरान समाज प्रमुखों ने नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थिति अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में नगरपालिका बलरामपुर के उपाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आदिवासी समाज के अध्यक्षबसंत कुजूर, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष आफताब आलम, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता सहित विभिन्न समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।