बलरामपुर: 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयंती को मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों तथा नशीली दवाईयों के दूरूउपयोग की रोकथाम तथा समुदाय में व्यापक जनमत विकासित करने के उद्देश्य से मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाना है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से जनसामन्य को मद्यपान के विरूद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वृहद नशा मुक्ति रैली का आयोजन, समारोह स्थल पर नशामुक्ति प्रदर्शनी एवं साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, गोष्ठियां, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक तथा अन्य प्रतियोगिताएं, मद्य निषेध हेतु शपथ, नशामुक्त हुए व्यक्तियों का सम्मान, नशामुक्ति के लिए योग का भूमिका एवं योग का प्रदर्शन करने को कहा है। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।