आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा के बतौली में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार छह दिवसीय निशुल्क आवासीय व्यक्तित्व परिष्कार युवा शिविर का आयोजन श्री राम कुंज आश्रम भटकों बतौली में किया जा रहा है। जिसमें छ दिनों तक व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र जीवन लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण स्वास्थ्य जीवन जीने के सूत्र ,कर्म फल के सिद्धांत,बुद्धि बढ़ने की वैज्ञानिक विधि, व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं आदि विभिन्न विषयों के माध्यम से युवाओं को निखारने का प्रयास किया गया। अंतिम दिन सभी युवाओं ने जीवन में समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का और भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही युवाओं ने 10 बाल संस्कार शाला,योग शाला 09 , 17 युवाओं मांसाहार से दूर रहने का संकल्प लिया और 25 युवाओं ने गुरुदीक्षा लिया । आज प्रात 5 कुंडीय यज्ञ किया गया जिसमे युवाओं के साथ – साथ छेत्र के परिजन भी शामिल हुए । इसके पश्चात विदाई समारोह आयोजित कर सभी को भाव भीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजोंन समन्वयक एस. जे. द्विदेदी जी, जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष शैलेष सिंह जी सपरिवार उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांत से आई हुई प्रशिक्षण टोली के रूप में जिसमे रूक्मणी बनछोर दीदी , मैनपाठ से राजेश्वरी , राकेश , सीतापुर से ज्योति , अम्बिकापुर से अमृता ,शांति विशेष सहयोग दिया। आयोजक समिति के रूप मे नंदकिशोर गोस्वामी , अरविंद गोयल , हरिप्रसाद यादव , सीताराम सदावर्ती, विवेक गोयलपांच कुंडीय यज्ञ के साथ संपन्न हुआ व्यक्तिव निर्माण युवा शिविर
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार छह दिवसीय निशुल्क आवासीय व्यक्तित्व परिष्कार युवा शिविर का आयोजन श्री राम कुंज आश्रम भटकों बतौली में किया जा रहा है। जिसमें छ दिनों तक व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र जीवन लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण स्वास्थ्य जीवन जीने के सूत्र ,कर्म फल के सिद्धांत,बुद्धि बढ़ने की वैज्ञानिक विधि, व्यसन से बचाएं सृजन में लगाएं आदि विभिन्न विषयों के माध्यम से युवाओं को निखारने का प्रयास किया गया। अंतिम दिन सभी युवाओं ने जीवन में समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का और भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही युवाओं ने 10 बाल संस्कार शाला,योग शाला 09 , 17 युवाओं मांसाहार से दूर रहने का संकल्प लिया और 25 युवाओं ने गुरुदीक्षा लिया । आज प्रात 5 कुंडीय यज्ञ किया गया जिसमे युवाओं के साथ – साथ छेत्र के परिजन भी शामिल हुए । इसके पश्चात विदाई समारोह आयोजित कर सभी को भाव भीनी विदाई दी गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजोंन समन्वयक एस. जे. द्विदेदी जी, जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष शैलेष सिंह जी सपरिवार उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांत से आई हुई प्रशिक्षण टोली के रूप में जिसमे रूक्मणी बनछोर दीदी , मैनपाठ से राजेश्वरी , राकेश जी, सीतापुर से ज्योति दीदी जी, अम्बिकापुर से अमृता ,शांति विशेष सहयोग दिया। आयोजक समिति के रूप मे नंदकिशोर गोस्वामी जी, अरविंद गोयल , हरिप्रसाद यादव जी, सीताराम सदावर्ती, विवेक गोयल, लवकेश जी , रामकेश्वर जी ने सहयोग दिया। दिया।