नई दिल्ली: रविवार को तेल कंपनियों ने पांचवी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा किया। रविवार यानी को पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। यदि गणित बैठाया जाए तो इस हफ्ते बढ़े पैसों के हिसाब से अब तक डीजल के भाव 3.70 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं।पिछले चार महीने से पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता बनी हुई थी लेकिन अब प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है।
लगातार बढ़ रहे इन दामों ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को भी परेशान कर दिया है। पांचवी बार बढ़े इन रेट्स के बाद दिल्ली एनसीआर में भी सभी जगह पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोत्तरी हो गई है. नोएडा में पेट्रोल 98.54 और डीजल 90.57 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 98.97 और डीजल 90.56 रुपये, मेरठ पेट्रोल 98.70 और डीजल 90.30 रुपये, गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 98.98 और डीजल 90.57 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 99.85 और डीजल 91.06 रुपये, फरीदाबाद में पेट्रोल 99.96 और डीजल 91.22 रुपये, अलवर में पेट्रोल 111.75 और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि इस हफ्ते के पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 45 फीसदी महंगे हो चुके हैं।आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 113.35 रुपये और डीजल 97.55 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 104.43 रुपये और डीजल 94.47 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 108.01 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर है।