बलरामपुर।बलरामपुर वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश में उप वनमंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम के नेतृत्व में वन विभाग के टीम ने 17 सितंबर को गश्त के दौरान पिकअप वाहन से साल लट्ठा 06 नग 1.845 घन मीटर वन कक्ष क्रमांक आरएफ 740 से जब्त किया। मौके से वाहन चालक तस्कर फरार हो गया, वन विभाग तस्कर की तलाश में जुटी हुई है।
वन विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) च, 42(1), 52, छत्तीसगढ़ वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 22 नियम (3) के तहत कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग ने जब्त की गई इमारती लकड़ी व पिकअप की अनुमानित लागत चार लाख रुपए आंकी है। वन विभाग ने इसकी सूचना प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर को दे दी है। प्राधिकृत अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा पिकअप वाहन की राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। इस कार्यवाही के दौरान वनपाल सुरेश प्रसाद यादव, लक्ष्मीशंकर शुक्ला, घनशयाम शर्मा, जोसेफिन केरकेट्टा, संजय श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद दुबे ,वनरक्षक सतीश कुमार, सुनील सिंह पैकरा आदि वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।