सूरजपुर: पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बीते दिन थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर मेन रोड नेशनल हाईवे 43 किनारे 2 व्यक्ति स्कूटी में अम्बिकापुर से अपने पास नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु रविन्द्रनगर की ओर जा रहे है।पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर स्कूटी सहित जगरनाथ साहू पिता मेघनाथ प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मणिपुर, थाना मणिपुर जिला सरगुजा व मुकेश राजवंशी पिता निखिल राजवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रविन्द्रनगर, थाना जयनगर को पकड़ा जिनके कब्जे से 30 नग एविल इंजेक्शन एवं 30 नग Buprerays इंजेक्शन कुल 60 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा, नीरज झा, रमेश कसेरा व नीरज सिंह सक्रिय रहे।