सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। पकड़ी गई मोटरसाइकिलों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम तिलसिवां निवासी वेद प्रकाश ने अपनी मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 6 महीनों से विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी कर रहे थे।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें स्प्लेंडर प्लस, टीव्हीएस अपाचे, बजाज पल्सर, और यामाहा आर-15 जैसी बाइकें शामिल हैं। मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सिंह (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना सूरजपुर की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एएसपी संतोष महतो ने बताया कि आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था। वे दूरदराज के इलाकों में बस से जाकर मोटरसाइकिल की लॉक तोड़कर तारों को जोड़कर गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्रों को सूचित कर दिया है, जहां से ये मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं। मामले की आगे की जांच जारी है।

सूरजपुर पुलिस ने 10 मोटर सायकल की जब्त।

क्र. गाड़ी का प्रकार, ईंजन नंबर & चेचिस नंबर

1 स्पेलडर प्लस काला HA10AGHHHA4415, MBLHAR086HHH04908

2 टीवीएस अपाचे GESPM2X051128, MD637GE55M2P06339

3 बजाज पल्सर 150 सीसी काला DHXCLE76052, MD2A11CXXLCE64056

4 पल्सर 150 सीसी काला DHZEF66628, MDZA11CZ6ECF07196

5 पल्सर 200 सीसी JLX-CNK00871, D2A368FX0NCK01464

6 पल्सर 160 सीसी काला PDXCPH74670, MD2B54DX4PCH56266

7 अपाचे काला DE5LL2601438, MD637DE5XL2L01235

8 स्कूटी एक्टीवा सफेद JF50EW1018131

9 स्पेलेण्डर प्लस काला 00K18E01487, 00K20F01253

10 यामाहा R-15,1CK2012557, ME11CK02AC2012571

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!